मुंबई (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज 47 बरस के हो गए। इस मौके पर सचिन को ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। मगर उनके असली प्रशंसक तो भारतीय क्रिेकटर ही हैं। टीम इंडिया के टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे, सचिन को अपना रोल मॉडल मानते हैं। आज अपने हीरो के बर्थडे पर रहाणे ने गुरुवार शाम को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सचिन के साथ पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया।

14 साल की उम्र में हुई थी पहली मुलाकात

वीडियो में रहाणे कहते हैं, "मैं 14 साल का था और अपने जन्मदिन पर मैंने अपने कोच से अनुरोध किया था कि मैं सचिन से मिलना चाहता हूं। इसके बाद कोच ने सचिन से अनुमति मांगी और हमारी मुलाकात का टाइम तय हो गया। सचिन ने मेरे कोच से कहा कि आप रहाणे को शाम 4:30 बजे लेकर आ जाना। खैर अगला दिन आया, मैं अपने हीरो से मिलने को काफी बेताब था। वह उत्साह में सुबह 9:30 बजे ही कोच के घर पहुंच गए।'

7 घंटे किया था इंतजार

दाएं हाथ के बल्लेबाज रहाणे कहते हैं, 'मैं बहुत उत्साहित था और साथ ही घबराया हुआ था। हम उस समय डोंबिवली में रहते थे, इसलिए वहाँ से मैं दादर गया था जहाँ मेरे कोच रहते थे। सुबह 9.30 बजे, मैं उनके घर पर था। और सचिन ने मुझे 4.30 बजे बुलाया था। तब मेरे कोच ने पूछा कि आप अभी यहां क्यों आ गए, मैंने कहा कि अगर ट्रेन लेट हो जाती तो शायद मैं लेट हो जाता, इसलिए मैं पहले ही आ गया। मैं सचिन से मिलने का कोई मौका नहीं चूकना चाहता।"

घर पर जाकर मिले

रहाणे ने आगे बताया, 'मुझे ठीक से याद नहीं है कि मैं क्या कर रहा था। उस समय लेकिन मैं दादर स्टेशन के बाहर घूम रहा था। मैं सचिन से मिलने के लिए इतना उत्साहित था कि मुझे समझ में भी नहीं आया कि यह सब कब चला गया। और फिर मैं उनसे पहली बार उनके घर पर मिला, उनका ऑटोग्राफ लिया और क्रिकेट के बारे में थोड़ी चर्चा की।' बता दें रहाणे ने अपने शुरुआती वर्षों में सचिन तेंदुलकर के साथ मैच खेला है। एक फैन के लिए इससे बड़ा पल क्या होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk