- सीएवी इंटर कालेज में खिलाडि़यों का शानदार प्रदर्शन

- एसोसिएट डीआईओएस ने एनुअल स्पो‌र्ट्स डे का किया इनॉगरेशन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीएवी इंटर कालेज में गुरुवार को एनुअल स्पो‌र्ट्स डे आर्गनाइज किया गया। इस मौके पर चीफगेस्ट एसोसिएट डीआईओएस सोमारू प्रधान ने प्रतियोगिता का इनॉगरेशन किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता सीएवी इंटर कालेज के प्रबंधक हनुमान प्रसाद उपाध्याय ने किया। इसके बाद प्रिंसिपल डॉ। त्रिभुवन प्रसाद पाठक ने चीफ गेस्ट व अन्य गेस्ट का वेलकम किया। संचालन डॉ। अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया। शरद राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन

इस मौके पर प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। क्लास सिक्स के सौ मीटर दौड़ में राम कुमार यादव, अमरूद दौड़ में प्रांशू यादव एवं गणित दौड़ में फैजल अंसारी फ‌र्स्ट रहे। इसी प्रकार 7वीं व 8वीं क्लास में 100 मीटर दौड़ में अनुराग, अमरूद दौड़ में आकाश भारतीय, गणित दौड़ में सुनील साहू और तीन टांग की दौड़ में आदित्य को प्रथम एवं शाट पट में अनुराग दूबे पहले स्थान पर रहे। नौवीं व दसवीं में 100 मीटर में अमरेश कनौजिया और 200 मीटर में रिशू पाल पहले पोजिशन पर रहे। शाट पट में दिनेश सिंह को प्रथम, लंबी कूद में मो। आदिल को प्रथम स्थान मिला। आखिर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्ष प्रबंध समिति सीएवी इंटर कालेज सुरेश चन्द्र त्रिपाठी रहे। उन्होंने विजयी खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिताओं के दौरान अजीत कुमार यादव को व्यक्तिगत चैम्पियनशिप हासिल किया।