बारामूला (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे बुधवार को एक तलाशी अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों को 22 जुलाई 2020 को देर शाम नियंत्रण रेखा के आगे एंटी इंफिल्ट्रेशन ऑब्स्ट्रक्शन सिस्टम (AIOS) में हथियार गिराए जाने के इनपुट मिले थे। इस आधार पर सेना द्वारा हाथलांगा, रामपुर सेक्टर, बारामुला जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस खोज अभियान के दौरान एक एके -47, मैगजीन के साथ 5 चीनी पिस्तौल, 24 ग्रेनेड और युद्ध का अन्य सामान बरामद किया गया।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है

वहीं इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई ने पहले बताया था कि एक खुफिया इनपुट के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, जिसमें कहा गया है कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इस खुफिया इनपुट के अनुसार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से भीमबेर गली और नौशेरा सेक्टर में हथियारबंद आतंकवादियों की मौजूदगी की संभावना है।

पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का प्रभावी ढंग से जवाब दिया जाएगा

भारतीय बलों को संदेह है कि पाकिस्तानी सेना का बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) आतंकियों को कार्रवाई करने की सुविधा दे रहा है। ऐसे में इन इलाकों में सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ाई गई है और रात के दौरान अतिरिक्त तैनाती होगी। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का प्रभावी ढंग से जवाब दिया जाएगा। इस सीजन में बैट आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ करने की सुविधा देता है।

National News inextlive from India News Desk