हम आपको 90 के दौर में ले जा रहे हैं. यह वही दौर था जब यूपी के कद्दावर नेता मुलायम सिंह यादव के 'युवराज' अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई कर इंडिया आए थे. तब उनकी उम्र 25 थी. फुटबॉल के दीवाने अखिलेश उस वक्त राजनीति में एक्टिव नहीं थे. उसी दौर में इस नौजवान को प्यार हो गया रॉक म्यूजिक, घुड़सवारी और पेंटिंग के शौकिन पहाड़ी लड़की डिंपल से.

जब अखिलेश मिले डिंपल से...

अखिलेश को उत्तराखंड की लड़की से प्यार हुआ था, जिसके लिए घुड़सवारी सबकुछ था. प्यार परवान चढ़ा तो नवंबर 1999 में दोनों एक दूजे को हो गए. डिंपल देश भर में घुमी हुई हैं. शायद इसकी वजह उनका आर्मी फैमिवली से बिलांग करना है.

डिंपल रिटायर्ड आर्मी कर्नल एस . सी . रावत की बेटी हैं. डिंपल की दो बहने हैं. वह अपने परिवार के साथ कई शहरों में रहीं. पुणे में उनकी पैदाइश हुई. वह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह , बठिंडा , बरेली और लखनऊ जैसे शहरों में रहीं.

अखिलेश और डिंपल की शादी हुए करीब 12 बरस हो चुके हैं. आज दोनों के तीन बच्चे हैं - अदिति, टीना और अर्जुन. डिंपल समाजवादी के आदर्शों पर चलने वाले यादव खानदान में रच-बस चुकी हैं. वह अखिलेश को 'अखिलेश दादा' के नाम से पुकारती हैं, एडी उसका शॉर्ट फॉर्म है. अब तो वह यूपी की फर्स्ट लेडी का रोल अदा करना भी सीख रही हैं.

National News inextlive from India News Desk