मदद करने का आदेश

जानाकारी के मुताबिक हाल ही में नोएडा के सेक्टर-49 रहने वाली एक लड़की ने कुछ दिन पहले खत लखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आर्थिक मदद मांगी थी। उसकी माली हालत ठीक नहीं है और उसकी शादी आगामी 2 दिसंबर को होने वाली है। हालांकि उस लड़की की मांग पर पूरी गंभीरता दिखाई गई। इस दौरान जिला प्रशासन ने उसकी माली हालत को जानने के लिए जांच की और उसकी स्टेट्स रिपोर्ट बनाकर प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दी गई है। जिस पर जल्द ही आर्थक मदद मिलने के आसार हैं। ऐसे में इस लउ़की की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आगे आ गए हैं। उन्हें जैसे ही जिला प्रशासन से इस बात की जानकारी उन्होंने फौरन अधिकारियों को उस लड़की की मदद करने का आदेश दिया। उन्होंने उस गरीब लड़की को 5 लाख की आर्थिक करने का ऐलान किया है।

अब ये 2 दिसंबर हुई

सूत्रों के मुताबिक उस लड़की ने खत में लिखा था कि वह एक छोटे से मकान में रहती है। उसके पितापिता एक प्राईवेट कम्पनी में माली है और मां गृहणी हैं। दहेज के कारण उसकी शादी कई बार टूट चुकी है। माता पिता बहुत परेशान हो चुके हैं। आज उसकी उम्र 31 साल हो गई है। उसने 12वीं पास किया है। उसके दो छोटी बहने और दो भाई हैं। मानसिक रूप से परेशान पिता और छोटे भाई का पैर खराब होने से कमाई सारी दवाई और घर खर्च में खतम हो जाती है। जिससे उनके पास शादी और दहेज के लिए पैसे नही हैं। ऐसे में दनकौर के चचुला निवासी एक युवक 10 महीने पहले शादी के लिए राजी हुआ था, लेकिन आर्थिक तंगी से डेट बढकर अब ये 2 दिसंबर हुई है। जिससे उसे और उसके पूरे परिवार को डर है कि कहीं ऐसा न हो कि उसकी ये शादी भी पैसे के चक्कर में न टूट जाए।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk