और भी राज्यों में हो रही हैं वारदातें

राज्य मंत्री परिषद की बैठक के बाद वे मीडिया से मुखतिब थे. उन्होंने कहा कि बंगलुरू में घटना हुई क्या आपको टीवी पर दिखाई दी... एमपी में लगातार घटनाएं हो रही हैं. वहां के एक बड़े मंत्री के परिवार के सदस्य की घर के सामने ही चेन छीन ली गई. राजस्थान के हालात सबके सामने है. सिर्फ जानबूझकर यूपी की घटनाओं को दिखाया जा रहा है.

बिजली संकट के लिए केंद्र को कोसा

राज्य में बिजली कटौती को लेकर उन्होंने गेंद केंद्र सरकार के पाले में ही डाल दी. उनका कहना था कि केंद्र सरकार यूपी को न पर्याप्त बिजली देता है और ना ही संयंत्रों को चलाने के लिए कोयला. बीजेपी वाले राज्य में बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र में उनकी सरकार है उनसे कहें कि राज्य को एक साल के लिए बिजली उधार दे. 2016 में हम वापस कर देंगे. राज्य में बिजली उत्पादन के लिए हमने बहुत सारे एमओयू साइन किए हैं.

National News inextlive from India News Desk