lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर कहा कि हमारे पास तो तमाम विकल्प हैं पर भाजपा के पास एक भी नहीं है । उनके पास कोई नया प्रधानमंत्री पद का चेहरा हो तो बताएं । फिलहाल देश नए प्रधानमंत्री की तैयारी कर रहा है । चुनाव आने वाले हैं और जनता यह बताने को तैयार है कि गैस का सिलेंडर कैसे भरा जाता है । बोले, अभी तो भाजपा नेताओं की भाषा और बिगडऩे वाली है । भाजपा विधायक ने बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए जो अपशब्द कहे, कुछ साल पहले वह सपा के लिए भी बोल चुकी हैं । हम इसकी शिकायत भी करेंगे । सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंंस में अखिलेश ने जल्द गठबंधन की सीटों का विस्तृत ब्यौरा जारी करने की बात कही । हालांकि वे रालोद व निषाद पार्टी को सीट देने के सवाल पर साफ जवाब नहीं दे सके ।

आजकल तो डिजिटल जमाना

अखिलेश ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ भाजपा ने बोला है । उनकी भाषा, व्यवहार जनता ने देख लिया है । कोई सियासी दल क्या भाषा बोलनी चाहिए, इसकी ट्रेनिंग नहीं देता है । जो भारतीय संस्कृति की दुहाई देते हैं, इस पर अपना दावा जताते हैं, उनकी भाषा क्या है । आज जमाना डिजिटल है । राजनीति में ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए । बीजेपी की विधायक ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वह राजनीति में कोई इस्तेमाल नहीं करता है । हैरानी की बात यह है कि सिर्फ  छोटी इकाई ही नहीं, सबसे ऊंचे पद पर बैठने वालों की भी भाषा यही है । ये सत्ता हाथ से जाने का उनका डिप्रेशन है । खुद सूबे के मुख्यमंत्री ठोंकने की भाषा का प्रयोग करते है ।

इसका भी डंका बज रहा

अखिलेश ने कहा कि बताया जा रहा है कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा है । सबसे ज्यादा बेरोजगार भारत में ही रहते हैं, कैंसर समेत तमाम बीमारियां सबसे ज्यादा हमारे देश में फैल रही हैं, दुनिया में कहीं भीड़ इंसान को मार रही हो, इसका भी दुनिया में डंका बज रहा है । उन्होंने कहा कि हाल ही में एक परिचित डॉक्टर ने उन्हें बताया कि सबसे ज्यादा कैंसर पीडि़त भारत में ही है । आने वाले समय में प्रत्येक परिवार में किसी न किसी सदस्य को कैंसर की बीमारी हो सकती है । वहीं वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले कि हमें उम्मीद है कि कुंभ में नहाने के बाद एनआरआई यूपी में इंवेस्टमेंट करेंगे । एनआरआई पहले भी आते रहे हैं पर यूपी में इंवेस्टमेंट तो हुआ नहीं । मैं उनका का स्वागत करता हूं और चाहता हूं कि वे वापसी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से करें ताकि उनको भी पता चले कि काम कौन कर रहा है ।

किला करें दान

वहीं कुंभ में कैबिनेट बैठक आयोजित किए जाने पर अखिलेश ने कहा कि कुंभ में तो दान किया जाता है । मेरी मांग है कि केंद्र सरकार बड़ा दिल दिखाते हुए प्रयागराज का किला यूपी सरकार को दान करें ताकि लोग सरस्वती कूप, अक्षय वट समेत तमाम धार्मिक स्थानों के दर्शन आसानी से कर सकें । सेना को कहीं और जगह दी जा सकती है । यमुना किनारे बहुत सारी जमीन पड़ी है, वहां शिफ्ट कर दिया जाए ।

नेताजी की मर्जी, चाहे जहां से लड़ें

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के चुनाव लडऩे पर अखिलेश ने कहा कि नेताजी जहां से चाहें, चुनाव लड़ सकते हैं । वहीं डिंपल यादव के चुनाव लडऩे के सवाल पर बोले कि आप लोग परिवारवाद का आरोप न लगाएं तो उनको भी चुनाव लड़वाया जा सकता है । इस अवसर पर उन्होंने समाजवादी छात्र सभा के उन नेताओं को सम्मानित किया जो विभिन्न महाविद्यालयों के चुनाव जीतकर आए थे।

सपा-बसपा तो समाप्त पार्टी हैं : केशव प्रसाद मौर्य

भतीजे आकाश को लेकर भड़की मायावती बोलीं, कांशीराम की शिष्या हूं, मुंहतोड़ जवाब देना आता है

National News inextlive from India News Desk