कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना संकट से लड़ने के लिए अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस सेलेब्रिटी कपल ने देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का फैसला किया है। कोविड -19 से लड़ने में मदद करने के लिए ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर सभी से आग्रह किया कि वे जो भी कर सकते हैं, करें। उसने यह भी लिखा कि वह कुछ समय के लिए एक तनाव में थी, जब उनका परिवार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा था। बता दें अक्षय कुमार हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं

टि्वंकल ने पोस्ट कर दी जानकारी
इंस्टाग्राम पर ट्विंकल ने साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने और अक्षय ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान किए हैं और दूसरों को अपना काम करने के लिए कहा है। टि्वंकल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "अद्भुत समाचार-डॉ। वंशिका पटेल और डॉ। गोविंद बंकानी लंदन एलिट हेल्थ के माध्यम से डेविक फाउंडेशन के माध्यम से 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान कर रहे हैं। अक्षय कुमार और मैं इसमें 100 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान कर रहे। हमारे पास कुल 220 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स हैं।'

अक्षय कर चुके एक करोड़ रुपये का दान
हाल ही में, गौतम गंभीर ने खुलासा किया कि कोरोना वायरस राहत के लिए अक्षय कुमार ने 1 करोड़ रुपये का दान दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "इस निराशा में हर मदद उम्मीद की किरण बनकर आती है। जरूरतमंदों के लिए भोजन, मेड्स और ऑक्सीजन के लिए #GGF को 1 करोड़ रुपये देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद @khayhaykumar! भगवान भला करे।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk