मुंबई (पीटीआई)। सुपरस्टार अक्षय कुमार को सोमवार को कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अक्षय ने रविवार को कोरोना पाॅजिटिव होने की सूचना दी थी। अब उन्हें एहतियातन अस्पताल में एडमिट होना पड़ा है। अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट किए गए एक बयान में, 53 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह फिलहाल ठीक महसूस कर रहे हैं और जल्द ही घर वापस लौटेंगे। अक्षय ने टि्वटर पर लिखा, 'आप सभी को विशेज भेजने के लिए धन्यवाद। मैं फिलहाल ठीक हूं, लेकिन चिकित्सा सलाह के तहत एहतियातन मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुझे आशा है कि जल्द ही घर वापस आ जाउंगा।'

राम सेतु फिल्म की शूटिंग रोकी गई
अक्षय कुमार ने पांच दिन पहले ही अपनी नई फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग शुरु की थी। मगर अब वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अक्षय कुमार के अलावा, फिल्म पर काम करने वाले कई 45 क्रू मेंबर्स भी पाॅजिटिव निकले हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि लगभग 100 लोग 5 अप्रैल से मड आईलैंड में शूटिंग करने वाले थे लेकिन जब अनिवार्य कोविड ​​-19 टेस्ट किया गया तो 40 लोग पाॅजिटिव निकले हैं।' तिवारी ने कहा, "वे सभी पाॅजिटिव आने के बाद क्वारंटीन हो गए हैं। उनमें से 40 जूनियर कलाकार थे, जबकि बाकी अक्षय की टीम, उनके सहायक थे। अब शूटिंग अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई है।'

बाॅलीवुड में फैला कोरोना वायरस
अक्षय कुमार ने उन सभी लोगों से आग्रह किया, जो उनके संपर्क में आए थे, वे भी खुद का परीक्षण करवाए। उन्होंने रविवार को लिखा था, 'मैं ईमानदारी से उन सभी से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद का परीक्षण करें और देखभाल करें।' बता दें 30 मार्च को माधुरी दीक्षित-रियलिटी शो '' डांस दीवाने '' की 18 यूनिट मेंबर्स कोरोना पाॅजिटिव निकले थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk