मुंबई (पीटीआई)। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित उनकी आगामी ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' को बनाने के दौरान काफी सावधानी रखी गई है। टीम ने सम्राट की कहानी को प्रामाणिक तरीके से प्रदर्शित करने की पूरी कोशिश की है। यश राज फिल्म्स की इस फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है, जिन्हें टेलीविजन महाकाव्य "चाणक्य" (1991) और 2003 में अमृता प्रीतम के उपन्यास "पिंजर" के फिल्म रूपांतरण के लिए जाना जाता है।

अक्षय कुमार ने शेयर किया अपना लुक
अक्षय कुमार ने सोमवार को फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया। साथ ही एक्टर ने बताया कि ये मूवी 21 जनवरी, 2022 को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है। 54 वर्षीय अभिनेता ने एक बयान में कहा, "पृथ्वीराज' का टीजर फिल्म की आत्मा को दर्शाता है, महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सार, जो कोई डर नहीं जानता था। यह उनकी वीरता और उनके जीवन के लिए हमारी श्रद्धांजलि है। जितना अधिक मैंने उनके बारे में पढ़ा, जितना अधिक उन्होंने अपने देश और अपने मूल्यों के लिए अपने गौरवशाली जीवन के एक-एक पल को जीया और सांस ली, उतना ही मैं चकित था।"

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

मिस वर्ल्ड की डेब्यू फिल्म
पृथ्वीराज को एक किंवदंती बताते हुए, कुमार ने कहा कि वह देश के "सबसे बहादुर योद्धा, ईमानदार राजाओं" में से एक थे। उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि दुनिया भर के भारतीय इस पराक्रमी बहादुर को हमारा सलाम पसंद करेंगे। हमने उनके जीवन की कहानी को यथासंभव प्रामाणिक तरीके से पेश करने की कोशिश की है और फिल्म उनकी बेजोड़ बहादुरी और साहस को श्रद्धांजलि है।" फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद भी हैं और यह मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर की स्क्रीन पर पहली फिल्म है, जो संयोगिता की भूमिका में नजर आएंगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk