कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अक्षय कुमार ने पिछले डेढ़ साल में कई फिल्में पूरी की हैं। उनकी नई फिल्म 'बेलबॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। उनके पास सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, राम सेतु, अतरंगी रे, रक्षा बंधन और अन्य फिल्मों लाइन-अप में है। मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति के साथ सच्ची घटनाओं पर आधारित एक और फिल्म है। इतने बिजी शेड्यूल के बीच अक्षय फिलहाल लंदन में है।

अक्षय को आई किसकी याद
अक्षय कुमार लंदन में है और उनका क्वारंटाइन अभी खत्म हुआ है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने दी और उन्होंने यह भी बताया कि वह शहर की सड़कों पर क्या याद कर रहे थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- “आज ही लंदन में अपना क्वारंटाइन खत्म किया और कुछ ताजी हवा के लिए बाहर निकला। चारों ओरों का नजारा देख मुझे रतलाम की याद आ रही है जहाँ मुझे अपनी गर्मी की छुट्टियों के दौरान एक बच्चे के रूप में जाना याद है। मैं जहाँ भी देखता, मुझे हरा दिखाई देता।"

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बेलबाॅटम की रिलीज का इंतजार
सिनेमाघरों के बंद होने के कारण उनकी आखिरी फिल्म 'लक्ष्मी' सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई थी। दिसंबर 2019 में आई 'गुड न्यूज' के बाद से यह उनकी पहली रिलीज है। वह कैसा महसूस कर रहे हैं? उन्होंने हाल ही में आईएएनएस से बात की और कहा, मैं 'बेलबॉटम' के सिनेमाघरों में रिलीज होने को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। आशा है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।" रंजीत एम. तिवारी द्वारा निर्देशित, 'बेलबॉटम' में वाणी कपूर, लारा दत्ता भूपति और हुमा कुरैशी भी हैं। इसे पिछले साल ग्लासगो में कोविड -19 लॉकडाउन के बीच शूट किया गया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk