मुंबई (आईएएनएस)। ऐतिहासिक 'पृथ्वीराज' फिल्‍म के निर्माताओं ने बताया कि शूटिंग के दौरान 50,000 से अधिक पोशाकें बनानी पड़ीं और 500 विभिन्न प्रकार की पगड़ियों का भी इस्तेमाल किया गया। अक्षय कुमार ने कहा कि शायद ही कभी फिल्मों में इतनी मेहनत की जाती हैं । हमारी फिल्म के हर एलिमेंट सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। फिल्‍म को उनके ईमानदारी, ऑथेंसिटी और श्रद्धा के साथ पेश किया गया है।
50,000 से अधिक पोशाकें हाथ से गई थीं बनाई
अक्षय ने आगे कहा कि हमने फिल्म बनाते समय छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया है क्योंकि हम चाहते थे कि यह सम्राट पृथ्वीराज के जीवन का बड़े पर्दे पर सबसे शानदार रीटेलिंग हो। फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि पृथ्वीराज' जैसी फिल्म बनाने के लिए डीटेलिंग जरूरी थी। इसलिए फिल्म के लिए 500 अलग-अलग पगड़ी बनाई गई है। उन्होंने कहा की ये सभी उस समय के राजाओं, जनता, विभिन्न व्यवसायों के लोगों द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ियों में से थीं। हमारे पास सेट पर पगड़ी स्टाइल का एक विशेषज्ञ था जो हमारे अभिनेताओं द्वारा पहने जाने वाले इन पगड़ियों की प्रक्रिया की देखरेख करेगा। उन्‍होनें आगे कहा कि फिल्म के लिए एक कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर द्वारा 50,000 से अधिक पोशाकें हाथ से बनाई गई थीं। साथ ही उन्हें खुशी है कि उनके पास एक ऐसा निर्माता था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk