मुंबई (आईएएनएस)। अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'पृथ्वीराज' जो 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, ओमाइक्रोन और भारत में कोविड के मामलों में भारी वृद्धि के कारण स्थगित कर दी गई है। एक सूत्र ने कहा: "जब आपके पास एक निश्चित ब्लॉकबस्टर हो। ऐसे में उसके साथ आप जुआ नहीं खेल सकते हैं। 'पृथ्वीराज' लोगों को सिनेमाघरों में वापस लाने में व्यापक सहायता करेगा और इसे ऐसे समय में रिलीज नहीं किया जा सकता है जब यह अपने टारगेट पूरा नहीं कर पाएगी।

फिल्म से नहीं करना चाहते समझौता
सूत्र का कहना है व्यवसाय के लिहाज से भी ऐसी फिल्म से समझौता करने का कोई मतलब नहीं है जो बॉक्स-ऑफिस पर कमाई करेगी। कोरोना केस में वृद्धि के परिणामस्वरूप पूरे भारत में सख्त नियम हैं और नई दिल्ली जैसे कुछ बाजारों ने भी सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला किया है। वाईआरएफ आखिरी मिनट तक इंतजार कर रहा था कि भारत और विदेशों में स्थिति क्या है। सुधार हुआ लेकिन जिस गति से कोरोनावायरस के मामले तेज हो रहे हैं उसे देखते हुए फिल्म को टालने का फैसला लेना उचित था। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित 'पृथ्वीराज' पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की बाॅलीवुड डेब्यू फिल्म होगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk