कानपुर (फीचर डेस्क)। अक्षय कुमार कहना है कि अगर मेल एक्टर की मूवीज को 'मेल-सेंट्रिक' नहीं कहा जाता तो एक्टे्रसेस की मूवीज को 'विमेन-सेंट्रिक' क्यों कहा जाए। उनके मुताबिक, 'मैं अच्छी मूवीज में छोटा रोल निभाकर भी १ुश रहूंगा। मैं कई सारी एक्टे्रसेस वाली मूवी भी करूंगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं ग्रेट मूवीज में यकीन करता हूं। ग्रेट मूवीज में छोटे रोल्स करने में भी मुझे कोई परहेज नहीं है। मुझे जब लगता है कि कहानी बेहतरीन है तो मैं उसे जरूर करता हूं।'

मल्टीस्टारर मूवीज से नहीं है कोई परेशानी

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स मल्टीस्टारर मूवीज में काम नहीं करते हैं जबकि अक्षय ऐसी मूवीज में अक्सर नजर आ जाते हैं। इसको लेकर उनका कहना है, 'मुझे इसमें कोई हर्ज नहीं है और मैं तो ऐसी मूवीज करता हूं। हाउसफुल में कई लोग हैं। मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन एक एक्टर है, जो दो हीरो वाली मूवी कर रहा था। उसने जाकर प्रोडयूसर को बोला कि पहले उसका पोस्टर आना चाहिए, बाद में किसी और का ताकि लगे कि वही मूवी का लीड एक्टर है। यह सुनकर मुझे ताजुब हुआ था। मेरी मूवी सूर्यवंशी में कई सारे बड़े एक्टर्स का कैमियो है। मैंने पहले ऐसी मूवीज की हैं, लेकिन अब पता नहीं लोग क्यों नहीं करना चाहते। बजट की बात नहीं है, शायद इनसिक्योरिटी है। अब एक्टर्स इनसिक्योर ज्यादा हो गए हैं।'

बुरा दौर भूलने की नहीं करेंगे गलती

अक्षय को 'फोर्ब्स' की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में जगह मिली थी। इसको लेकर उनका कहना है, 'मैं खुश हूं और प्राउड फील करता हूं। साथ ही मैं पैसों को समझदारी से खर्च करने में यकीन रखता हूं और समझदारी से ही खर्च करूंगा। मैं अच्छी मूवीज करूंगा और ज्यादा पैसे बनाड्डंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'जब मेरी 11 से ज्यादा मूवीज फ्लॉप हुई थीं तो लोगों ने लिखना शुरू कर दिया था कि 'गया-गया'। फिर मूवीज हिट हुईं तो बोलने लगे, 'आ गया-आ गया'।मैंने सब देखा है इसलिए मैं हवा में उड़ने की कोशिश बिल्कुल नहीं करने वाला।'

गरम मसाला' एक्ट्रेस नीतू चंद्रा फिर दिखेंगी बिग स्क्रीन पर, बाॅलीवुड में म्यूजिक एल्बम से कर रहीं वापसी

'मिशन मंगल' के बाद अगली फिल्म में अक्षय करेंगे अजीत डोभाल का रोल, बिना डायटिंग घटाया 6 केजी वजन

रीमेक मूवीज करने को लेकर दी अपनी क्लैरिफिकेशन

अक्षय साउथ की कई मूवीज के रीमेक में काम कर चुके हैं और उनके कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी साउथ मूवीज के रीमेक हैं। ऐसी मूवीज से लगाव को लेकर उनका कहना है, 'मुझे मूवीज अच्छी लगती हैं तो मैं कर लेता हूं। कहानियां सुनते हुए लगता है कि मूवी करनी चाहिए तो 'हां' कह देता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं यह सोचकर करता हूं कि साउथ मूवीज का हिंदी रीमेक करके कोई रिकॉर्ड बनाना है। ऐसा नहीं है हिंदी में अच्छा काम नहीं हो रहा है। हमें आदत होती है अपनी चीजों में कमी निकालने की और बाकियों की तारीफ करने की। हमारी भी अच्छी मूवीज साउथ इंडस्ट्री में जाकर रीमेक होती हैं। हमारा हिंदी सिनेमा बहुत अच्छा काम कर रहा है और मुझे उसपर गर्व है।'

features@inext.co.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk