- एकेटीयू ने जारी किए कॉलेजों को डिग्री व मार्कशीट्स रिलीज जारी करने का ऑर्डर

LUCKNOW: डॉ। एपीजे अब्दुल टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) से एफिलिएटेड कई कॉलेजों ने उनके यहां रजिस्टर्ड एससी-एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स की डिग्री और मार्कशीट रोक रखी हैं। अपनी डिग्री और मार्कशीट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स संस्थान के चक्कर काटने को मजबूर हैं। इसके बाद भी संस्थान उनके डिग्री और मार्कशीट रिलीज नहीं कर रहे हैं। जिसकी शिकायत बीते दिनों स्टूडेंट्स ने एकेटीयू प्रशासन से किया था। जिसके बाद एकेटीयू ने शनिवार को सभी कॉलेजों को ऑर्डर जारी कर कहा है कि वह जल्द से जल्द ऐसे स्टूडेंट्स की डिग्री और मार्कशीट जारी कर दें। एकेटीयू वीसी प्रो। विनय पाठक ने कहा कि है कि अगर कोई भी कॉलेज स्टूडेंट्स की मार्कशीट और डिग्रियां रोकता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फीस प्रतिपूर्ति और ड्यूज का है पूरा खेल

असल में एससी-एसटी स्टूडेंट्स की फीस माफ होती है। सभी संस्थान इन स्टूडेंट्स का एडमिशन फ्री में करते हैं। इन स्टूडेंट्स की फीस की प्रतिपूर्ति समाज कल्याण विभाग की ओर से किया जाता हैं। कई बार समाज कल्याण विभाग की ओर से इन स्टूडेंट्स की फीस प्रतिपूर्ति का बजट जारी करने में दे कर देता हैं। ऐसे में कॉलेज इसकी भरपाई के लिए स्टूडेंट्स पर दबाव बनाते है इसके लिए वह स्टूडेंट्स की फीस व डिग्री रोक लेते हैं। एकेटीयू के नियम के अनुसार कोई भी संस्थान किसी भी स्टूडेंट्स की डिग्री पास होने के बाद नहीं रोक सकता हैं। लेकिन कॉलेज कई बार स्टूडेंट्स पर कई तरह के फाइन ओर ड्यूज बकाया बताकर उनके डिग्री और मार्कशीट रोक लेते हैं। एकेटीयू को इसकी शिकायत मिलने के बाद मामले का संज्ञान लिया गया और सभी कॉलेजों को यह सर्कुलर जारी कर दिया गया।