-बीटेक, बीफार्म और बीआर्क के स्टूडेंट्स को मिलेगा 40 नंबर का ग्रेस

-जिले में एकेटीयू से सम्बद्ध करीब एक दर्जन कॉलेजेज, स्टूडेंट्स में खुशी की लहर

BAREILLY

एकेटीयू से सम्बद्ध कॉलेजेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए यह खबर राहत देने वाली है। एकेटीयू द्वारा उन्हें 40 नंबर का ग्रेस दिया जाएगा। एकेटीयू के इस फैसले से जिले के करीब एक लाख स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। एकेटीयू के एडमिनिस्ट्रेशन से जिले के स्टूडेंट्स में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि अब कम बैक लगेगी।

15 फीसदी अंक लाना हाेगा जरूरी

बीते दिनों एकेटीयू की परीक्षा समिति की बैठक हुई थी। इसमें छात्र हित में कई निर्णय लिए गए थे। समिति ने निर्णय लिया कि बीटेक, बीफ ार्म और बीआर्क की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को एक विषय में पास होने के लिए 15 प्रतिशत अंकों का ग्रेस देने का निर्णय लिया था। साथ ही पूरे कोर्स के दौरान छात्र को अधिकतम 40 नंबर का ग्रेस देने की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को यह सुविधा दी गई कि वह यह ग्रेस मा‌र्क्स किसी भी वर्ष ले सकता है। इसके साथ ही एक शर्त रखी गई कि एक विषय में 15 प्रतिशत ग्रेस का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को संबंधित विषय में कम से कम 15 प्रतिशत अंक जरूर लाने होंगे। आरयू के बीटेक ईआई के स्टूडेंट अजय कुमार, संतोष, अशोक, मोहित आदि का कहना है कि एकेटीयू के इस फैसले से उन स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा, जिनकी एक सब्जेक्ट में बैक आती थी। इसके बाद उन्हें बैक क्लियर करने एक साल तक इंतजार करना पड़ता है। इससे उनका यह इंतजार खत्म हो जाएगा। उधर, आरयू के प्रो। एके गुप्ता ने एकेटीयू के इस फैसले को सराहनीय बताया।

यह हैं कॉलेजेज

-आरबीएमआई

-आरयू

-एएनए

-केसीएमटी

-एसआरएमएस

-फ्यूचर कॉलेज

-श्री सिद्धि विनायक कॉलेज

-मस्कट कॉलेज, आदि।