- स्टूडेंट्स को मानवीय मूल्य सिखाने के लिए किया बदलाव

- हृयूमन वैल्यू के क्रेडिट से पड़ेगा कार्ड पर असर

LUCKNOW :

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) में अब स्टूडेंट्स को ह्यूमन वैल्यू के पेपर को पास करने से ही काम नहीं चलेगा। स्टूडेंट्स को इस पेपर में भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा.इस पेपर का क्रेडिट भी अब स्टूडेंट्स के रिपोर्ट कार्ड में जुड़ेगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से बुधवार को आयोजित हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया गया है। यूनिवर्सिटी के वैल्यू एजुकेशन सेल के को-कॉर्डिनेटर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि वैल्यू एजुकेशन एक ऑडिट विषय था। चार साल की पढ़ाई के दौरान कभी भी स्टूडेंट्स को इसकी परीक्षा में शामिल होकर इसे पास करना होता था लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। अब यूजी स्तर पर सेकेंड इयर में क्रेडिट विषय होगा। यानी सेकेंड इयर में ही स्टूडेंट्स इसकी परीक्षा देंगे और इसके क्रेडिट को आगे जोड़ा जाएगा।

पांच संस्थाओं को बनाया गया नोडल सेंटर

को-कॉर्डिनेटर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के सम्बद्ध संस्थानों में वैल्यू एजुकेशन के विस्तार के लिए पांच संस्थानों को नोडल सेंटर्स के रूप में स्थापित किया गया है। उन्होंने ने बताया कि मई 2009 से जनवरी 2015 तक 21 फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम पीडीएफ आयोजित किए गए। जिसमें 491 टीचर्स को प्रशिक्षित किया गया तथा दिसम्बर 2015 से जुलाई 2016 तक 07 पीडीएफ में 564 टीचर्स को प्रशिक्षित किया गया। साथ ही साथ दिसम्बर 2016 से जनवरी 2017 में जारी 09 पीडीएफ में लगभग 500 टीचर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वीसी प्रो। पाठक के कहा कि वैल्यू एजुकेशन का कोर्स क्षेत्रीय भाषा में होगा, साथ ही साथ यूनिवर्सिटी के सम्बद्ध संस्थानों में वैल्यू एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए डायनमिक वेबसाइट 17 फरवरी 2017 को लांच की जाएगी। जिसमें ऑडियो-वीडियो व्याख्यान सहित सेल्फ लर्निंग मटरियल के पीडीएफ भी अपलोड किए जाएंगे।