LUCKNOW : डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) में अगले साल होने वाले स्टेट एंट्रेंस एग्जाम में इस बार मुन्नाभाईयों में लगाम लगाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इंतजाम करेगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से यह एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन मोड में कराने के साथ ही इस बार इसमें बायोमेट्रिक्स सिस्टम को भी लागू करने की तैयारी कर रही है। यूनिवर्सिटी इस पर विचार कर रही है जिन स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मोड में एग्जाम देने में प्रॉब्लम है, उनके लिए ऑफलाइन मोड में एग्जाम आयोजित कराया जाए। पिछले साल एसईई में पीजी कोर्सेज व यूजी कोर्सेज दोनों की परीक्षाएं ऑफलाइन ही हुई थीं।

बायोमेट्रिक्स उपस्थिति होगी लागम

वहीं इस बार एसईई में बॉयोमीट्रिक उपस्थिति भी दर्ज करवाई जाएगी। ऐसे में मुन्नाभाई इस एग्जाम में सेंधमारी नहीं कर पाएंगे। एकेटीयू को एसईई आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल एकेटीयू सेंट्रल एडमिशन बोर्ड (कैब) में यह प्रस्ताव रखेगा। सब ठीक रहा तो एसईई को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। एसईई में बीते सालों में पीजी कोर्सेज एमबीए, एमसीए व एमएएम में दाखिले के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। एकेटीयू के वीसी प्रो.विनय कुमार पाठक ने बताया कि बॉयोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करने का फैसला हमने ले लिया है और ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। बॉयोमीट्रिक उपस्थिति जो एसईई में दर्ज करवाई जाएगी उसका मिलान हम अभ्यर्थी के पहले सेमेस्टर के एग्जाम के समय दोबारा बॉयोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाकर करेंगे।