एकेटीयू में फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी

LUCKNOW

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी एकेटीयू ने अपने कई कॉलेजों में शिक्षकों की नौकरी के नाम पर बड़ी धांधली सामने आई हैं। राजधानी समेत प्रदेश के कई कॉलेजों में एक शिक्षक कई-कई कॉलेजों में पढ़ा रहे थे। जबकि नियमत शिक्षक एक ही कॉलेज में नामित होना चाहिए। रविवार को यूनिवर्सिटी में हुई प्रेस वार्ता में वीसी प्रो। विनय पाठक ने बताया कि अब ऐसे कॉलेजो पर हम कार्रवाई कारने जा रहे है। अभी इनकी गिनती चल रही है जल्द ही सभी कॉलेजों के नामों की घोषणा की जाएगी। एकेटीयू में 28 मार्च को हुई कार्यपरिषद की बैठक में कॉलेजों के सभी शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत एक सॉफ्टेवयर डिवेलप किया गया और इस सॉफ्टवेयर पर कॉलेजों के सभी शिक्षकों का डेटा डाला गया। इसके साथ ही हर शिक्षक का आई कार्ड नंबर भी डाला गया। ऐसे में जो भी शिक्षक दो-दो कॉलेजों में पढ़ा रहे थे उनके पैनकार्ड नम्बर से उनकी पहचान हो गई। क्योंकि पैन नम्बर हर शख्स का अलग अलग होता है।