- स्टूडेंट्स की पहचान करने के लिए यूनिवर्सिटी ने किया अनिवार्य

LUCKNOW : डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) में अब स्टूडेंट्स को एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के दौरान अपना आधार नंबर भी देना होगा। बिना आधार नंबर के स्टूडेंट्स परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे। इससे यूनिवर्सिटी को स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट के डिप्लीकेशन रोकने और डिजिटल लॉकर से डॉक्यूमेंट एक्सेस करने में आसानी होगी। यह जानकारी यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो। जेपी पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि एग्जाम फॉर्म को आधार से जोड़ने से डॉक्यूमेंट की डिप्लीकेसी रोकने में आसानी होगी। साथ-साथ स्टूडेंट्स के ऑनलाइन वेरीफिकेशन में भी आसानी होगी। बताया कि आधार नंबर जुड़ जाने से स्टूडेंट्स की पहचान भी आसानी से हो जाएगी।

बायोमेट्रिक्स उपस्थिति से जोड़ा जाएगा आधार

प्रो। पांडेय ने बताया कि एकेटीयू स्टेट की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है जो स्टूडेंट्स को डिजिटल लॉकर उपलब्ध कराने जा रही है। आधार नंबर जुड़ने से स्टूडेंट्स का एग्जाम वाइस डाटा बनाने और उपस्थिति दर्ज कराने में काफी आसानी हो जाएगी। इसको एग्जाम के दौरान लिए जाने वाले बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस से जोड़ दिया जाएगा। जिससे यह पता चल सकेगा कि स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है या नहीं। इस डिजिटल लॉकर में स्टूडेंट्स को सभी सेमेस्टर की मार्कशीट्स, माईग्रेशन सर्टिफिकेट व दूसरे डॉक्यूमेंट प्राप्त होंगे। इसके लिए उसे एक डिजिटल पासवर्ड भी मुहैया कराया जाएगा।