कानपुर (फीरच डेस्क)। Alaia Furniturewalla ने जवानी जानेमन मूवी के साथ अपने करियर की सधी हुई शुरुआत की है। वह अपनी मूवी और उनकी एक्टिंग को मिले रिस्पांस से भी काफी खुश हैं। अपने करियर को लेकर उनके पास एक 'रोड मैप' नजर रहा है। वह कहती हैं, 'मैं खुद को बांधकर नहीं रखना चाहती। मैं मेरे पास मौजूद सारे ऑप्शंस रखना चाहती हूं, देखते हैं क्या बेस्ट बनकर सामने आता है पर मैं यह देखने को लेकर एक्साइटेड हूं कि मेरे सामने क्या आता है। मैं खुश हूं कि लोग मेरा काम पसंद कर रहे हैं, उसे अप्रीशिएट कर रहे हैं और मुझे नोटिस कर रहे हैं। मैं लोगों को अपने काम से सरप्राइज करना चाहती हूं और प्रिडिक्टेबल च्वॉइसेस नहीं करना चाहती। उम्मीद करती हूं कि अपनी पहली पांच मूवीज में मैं पांच एक- दूसरे से एकदम अलग किरदार निभा पाऊंगी।'

शूटिंग के पहले दिन लग रहा था काफी डर

जवानी जानेमन 40 साल के एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसकी दुनिया तब उलट- पुलट हो जाती है जब उसे पता चलता कि उसकी करीब 20 साल की एक बेटी भी है। 22 साल की अलाया इस मूवी की रिलीज के वक्त नर्वस नहीं थीं क्योंकि उन्हें स्क्रीनिंग के वक्त लोगों के रिस्पांस से अंदाजा हो गया था कि आगे क्या होने वाला है। हालांकि उनका कहना है कि वह शूटिंग के पहले दिन काफी डरी हुई थीं। उन्होंने बताया, 'मुझे याद है कि मैं सेट पर कॉन्फिडेंट दिखने की कोशिश कर रही थी ताकि लोगों को यह न लगे कि मैं डरी हुई हूं। यह वही दिन था जब मैं सैफ के घर जाती हूं और उन्हें बताती हूं कि इस बात से चांसेस हैं कि वह मेरे फादर हो सकते हैं। यह छह मिनट का शॉट था। पहले दिन के हिसाब से यह काफी चैलेंजिंग था पर शुक्र है सब सही हुआ। इसके बाद पूरी टीम को मेरे ऊपर भरोसा हो गया था।'

'सिर्फ अच्छे काम पर करना है अपना फोकस'

वेटरन एक्टर कबीर बेदी की नातिन और पूजा बेदी की बेटी अलाया का कहना है कि उन्होंने इन दोनों के जरिए इंडस्ट्री के उतार- चढ़ाव देखे हैं और सीखा है कि इंसान को हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए। उनके मुताबिक, 'मैं जानती हूं कि इंडस्ट्री में चीजें कितनी जल्दी बदल सकती हैं इसलिए मैंने अपना फोकस इस बात पर रखा है कि मैं जो करूं वह बहुत अच्छा हो। अगर आप अपने काम में अच्छे हैं तो उतार-चढ़ाव से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, चीजें आपके लिए अच्छी ही रहेंगी। मैं हर चीज के लिए तैयार हूं।'

features@inext.co.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk