अगर टीम इंडिया को कोलकाता टेस्ट बचाना है तो उसके बैट्समैनों को कड़ा टेस्ट देना होगा. मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 509 रन बना लिए हैं. इस तरह फर्स्ट इनिंग के हिसाब से उसके पास 193 रनों की लीड है. अभी उसके पास 4 विकेट बाकी हैं. क्रीज पर मैट प्रायर और स्वान मौजूद हैं.

2 दिन spin attack का सामना

अब इंडियन बैटिंग ऑर्डर को मैच के चौथे और पाचवें दिन मोंटी पनेसर और ग्रीम स्वान की बल खाती गेंदों का सामना करना पड़ेगा. फर्स्ट इनिंग में इंडियन बैट्समैन इन दोनों के सामने बेबस नजर आए थे. अब देखना है कि स्ट्रांग इंडियन बैटिंग लाइन अप सेकेंड इनिंग में क्या कमाल दिखाती है.

तीसरे दिन भी तरसे इंडियन बॉलर

मैच के दूसरे दिन की तरह ही इंडियन बॉलर तीसरे दिन भी विकेट के लिए तरसते रहे. तीसरे दिन 1 विकेट पर 216 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम का दूसरा विकेट 338 रनों पर गिरा जब ओझा ने 87 रन बनाने वाले ट्रॉट को धोनी के हाथों कैच कराया. उसके बाद कुक 190 रन बनाकर कोहली के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए. ईशांत शर्मा ने इयान बेल को 5 रन के निजी स्कोर पर धोनी के हाथों कैच कराकर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई. केविन पीटरसन ने तेज बैटिंग करते हुए 54 रनों की पारी खेली. उन्हें अश्िवन ने एलबीडब्लू आउट किया. जबकि 33 रन बनाने वाले समित पटेल को सहवाग ने ओझा की गेंद पर स्िलप में लपका.

कुक हुए रन आउट

किसी भी इंडियन बॉलर के पास ऐसी बॉल नहीं थी जो इंग्िलश कैप्टन एलिएस्टर कुक को आउट कर सके. एक ही तरीके से उन्हें पवेलियन भेजा जा सकता था और वह था रनआउट करके. आखिर में वही हुआ, एलिएस्टर कुक 190 रनों की शानदार पारी खेलकर रनआउट हुए. मगर उनकी इस इनिंग ने इंग्लैंड को स्ट्रॉंग पोजीशन में ला दिया है. इस समय इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 361 रन बना लिए हैं. क्रीज पर पीटरसन और बेल मौजूद हैं.

बेमिसाल कुक

एलिएस्टर कुक के सामने इंडियन बॉलिंग बिल्कुल बेजान नजर आ रही है. वे इस सीरीज के तीन टेस्ट मैचों की 5 इनिंग में 3 सेंचुरी जमा चुके हैं. इतना ही नहीं वे सीरीज में 500 रन भी बना चुके हैं. उनके नाम एक रिकॉर्ड और जुड़ गया है वे इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बैट्समैन बन गए हैं. कुक ने कोलकाता टेस्ट में इंडिया के अगेंस्ट अपनी 23वीं सेंचुरी कम्पलीट की. अब उनके नाम सबसे ज्यादा सेंचुरी दर्ज हैं.

7000 रन बनाने वाले युवा बैट्समैन

एलिएस्टर कुक इस सीरीज में सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम ऐज में 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अब कुक ने अपने नाम कर लिया है. कुक ने 27 साल और 347 दिन की उम्र में ये रन पूरे किए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था. जिन्होंने 28 साल 193 दिन में यह रिकॉर्ड बनाया था. कुक इस समय बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे हैं.

5 टेस्ट में 5 सेंचुरी

कुक ने इंडियन बॉलिंग का भेजा फ्राई कर दिया है. वे जब इस सीरीज खेलने पहुंचे थे तो वे बेहतरीन फार्म में थे. टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने लगातार 3 टेस्ट में 3 सेंचुरी लगाई हैं. इस तरह कुल मिलाकर उन्होंने 5 टेस्ट में 5 सेंचुरी लगा दी हैं. उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग की दम पर अहमदाबाद टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड की इस सीरीज में जोरदार वापसी कराई है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk