-झलवा चौराहे से हाईकोर्ट रोड तक चला अभियान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ। अनूप चंद्र पांडेय मंगलवार दिन में प्रयागराज पहुंचे। फ्लाइट से उतरने के बाद मुख्य सचिव को एयरपोर्ट से हाईकोर्ट जाना था। इससे पूर्व मुख्य सचिव के रास्तों से नगर निगम की टीम ने स्पेशल एंटी एन्क्रोचमेंट अभियान चलाया। इसके पीछे मकसद यह था कि मुख्य सचिव को शहर अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ दिखाई दे।

फल-ठेलेवालों को भगाया

मुख्य सचिव का काफिले दोपहर करीब एक बजे एयरपोर्ट से हाईकोर्ट के लिए रवाना होना था। वहीं दिन में करीब 11.30 बजे नगर निगम के अतिक्रमण निरीक्षक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में टीम झलवा चौराहे पर पहुंची। यहां सड़क और पटरी पर ठेला और दुकान लगाने वालों को भगाया गया। चाय-पान और फल-सब्जी के ठेले वालों को कार्रवाई की धमकी दी गई। राजरूपपुर रोड पर भी दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी देते हुए टीम कर्बला और चकिया चौराहा पहुंची। कर्बला चौराहे पर कब्रिस्तान से सटी दीवार के पास अवैध कब्जा कर चल रही दुकानों को हटवाया गया। सड़क किनारे मांस बेचने वालों को कार्रवाई की नोटिस दी गई। रोड पटरी पर दुकानें लगाने के लिए रखे नौ तख्त जब्त किए गए। 16 गुमटी व काउंटर तोड़े गए। रोड पटरी पर रखे तकरीबन तीन सौ ईट भी जब्त की गई।