prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आयुष्मान कार्ड धारक भी अब रेलवे के हॉस्पिटल में अपना ट्रीटमेंट करा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ समझौता कर इसे लागू कर दिया है। मंगलवार को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में आयुष्मान लाभार्थी पहचान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ आनंद टंडन ने इमरजेंसी डिपार्टमेंट में नए बने आयुष्मान बूथ का इनॉगुरेशन कर किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली के डॉक्टर जेएल मीना, चिकित्सा निदेशक डॉ। विनीत अग्रवाल, झांसी, आगरा, कानपुर, टुंडला के मंडलीय चिकित्सालयों से आए डॉक्टर आदि मौजूद रहे। अब कोई भी आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति एनसीआर के केंद्रीय चिकित्सालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकता है। डॉ जेएल मीना व डॉ। निक्की ने आयुष्मान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आयुष्मान लाभार्थी पहचान शिविर में 213 लोगों की जांच की गई। इनमें से 10 आयुष्मान लाभार्थी परिवार को गोल्डन आयुष्मान कार्ड जारी किया गया।