- रेलवे ने अवैध तरीके से सामान लाने वालों के खिलाफ की कार्रवाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही एक तरफ जहां ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ बिना बुकिंग कराए सामान लाने और मंगाने वालों की भी संख्या बढ़ गई है। जिससे एक तरफ जहां कोच में सामान रखने से पैसेंजर्स को दिक्कत हो रही है, वहीं रेलवे को भी राजस्व का घाटा लग रहा है। बिना बुकिंग कराए पैसेंजर्स कोच से सामान मंगाने वालों के खिलाफ इलाहाबाद मंडल के अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को जंक्शन पर कुछ ट्रेनों से बिना बुकिंग कराए मंगाए गए सामान कब्जे में लिए गये।

तो कर दी चायनीज बम्बू की नीलामी

इलाहाबाद मंडल से चलने वाली प्रमुख ट्रेन प्रयागराज, हमसफर, इलाहाबाद-जयपुर एवं श्रमशक्ति एक्सप्रेस के साथ ही इलाहाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में अभियान चलाकर बुक कराए बिना ही लाए जा रहे सामानों की चेकिंग की जा रही है। बुधवार को इलाहाबाद जंक्शन पर नई दिल्ली से मंडुवाडीह जाने वाली 12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंचते ही वाणिज्य विभाग की टीम ने बिना बुक सामान को चेक किया। चेकिंग में 48 पैकेट पकड़े गए जिनका वजन 1819.5 किलो था। जिसमें खिलौने, दीपावली के सजावटी सामान, छोटे कपड़े आदि थे। जिसे पार्सल ऑफिस में जमा करा दिया गया। इसके अलावा हरे पौधों के 02 पैकेट पकड़े गए जिसमें चाइनीज बम्बू आदि थे, जिन्हें तत्काल 1575 रुपये में नीलाम कर दिया गया।