- अब चुनार से चुर्क तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें दौड़ेंगी। चुनार में ट्रेनों का इंजन नहीं बदलना पड़ेगा, जिससे ट्रेनें लेट नहीं होंगी।

-कमिश्नर रेल सेफ्टी ने किया निरीक्षण, चुनार में नहीं बदला जाएगा ट्रेनों का इंजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: रेल सेफ्टी कमिश्नर एके राय ने बुधवार को इलाहाबाद मंडल के चुनार-चोपन सेक्शन के इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ व रेल विद्युतीकरण संगठन के अधिकारी भी मौजूद रहे। रेल सेफ्टी कमिश्नर ने डीजल इंजन के जरिये चुनार से सक्तेशगढ़, लूसा, खैराही, सोनभद्र तथा चुर्क स्टेशनों का निरीक्षण किया। चुर्क से चुनार तक इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा स्पीड ट्रायल कर परीक्षण किया। चुर्क से चोपन तक हो रहे इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क को देखा। अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर लास्ट तक इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क पूरा हो जाएगा। अब चुनार से चुर्क तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें दौड़ेंगी। चुनार में ट्रेनों का इंजन नहीं बदलना पड़ेगा, जिससे ट्रेनें लेट नहीं होंगी। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राज नारायण, मुख्य बिजली वितरण इंजीनियर वी के गर्ग, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संतोष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मनु प्रकाश दुबे, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर नीरज यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।