-न्यू भदान से खुर्जा तक डीएफसी ट्रैक पर दौड़ने लगी मालगाड़ी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: दिल्ली-हावड़ा रूट पर न्यू भदान से खुर्जा तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर का निर्माण और ट्रायल वर्क पूरा होने के बाद बुधवार से मालगाड़ी दौड़ने लगी। जिससे एक तरफ जहां लदान बढ़ेगा। वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों की लेट लतीफी में भी कमी आएगी। भदान से न्यू खुर्जा तक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी अलग-अलग ट्रैक पर दौड़ेगी।

पांच घंटे में 180 किमी दूरी

पिछले साल 30 नवंबर को न्यू भदान से न्यू खुर्जा तक नव निर्मित डेडिकेटेड फ्रेट कारीडोर के लगभग 180 किमी ट्रैक का निरीक्षण एवं ट्रायल किया गया था। बुधवार को न्यू भदान से न्यू खुर्जा स्टेशन तक मालगाड़ी रूपनगर भदान से 11.12 बजे चल कर न्यू खुर्जा स्टेशन 16.22 बजे पहुंची। 5 घंटे 10 मिनट में लगभग 180 किलोमीटर की यात्रा पूरी गई। मालगाड़ी में कुल 58 वैगन थे। जिसमें 5202 टन का लोड था। मालगाड़ी के ड्राइवर मान सिंह मीना, सहायक चालक संजीव कुमार तथा गार्ड जावेद अख्तर थे।

डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ी का परिचालन शुरू होने से इलाहाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की पंक्चुअलिटी में सुधार का दावा किया जा रहा है। मालगाडि़यां भी फुल स्पीड में दौड़ेंगी। अब जल्द ही भाउपुर से न्यू खुर्जा तक डीएफसी ट्रैक शुरू होगा। जिसके बाद ट्रेनों की पंक्चुअलिटी में और सुधार होगा।