20 दिसंबर की हिंसा के बाद से लगातार हो रहा है अलर्ट

उपद्रवियों की गिरफ्तारी का न हो विरोध, इसलिए रहेगा फोर्स

Meerut । जुमे की नमाज को लेकर इस बार भी हाईअलर्ट जारी किया गया है। किसी तरह से कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसको लेकर संवेदनशील इलाकों में भी फोर्स तैनात रहेगा।

तैनात रहेगा फोर्स

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 20 दिसंबर को बवाल हुआ था। उपद्रवियों ने पुलिस पर सीधी गोली और पथराव किया था। पुलिस चौकी तक फूंक दी थी। ऐसे में पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ दबिश देकर गिरफ्तारी कर रही है। ऐसे में कोई माहौल खराब न हो इसको लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। सभी संवेदनशील इलाकों में फोर्स की तैनाती की गई है। अधिकारी भी सभी जगह राउंड पर रहेंगे।

पुलिस की व्यवस्था

- 3 कंपनी पीएसी

- 2 कंपनी आरएएफ

- 32 इंस्पेक्टर

- 100 दारोगा

- 150 कांस्टेबल

जुमे की नमाज को लेकर शहर भर में फोर्स तैनात किया गया है, जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

डॉ। अखिलेश नारायण सिंह

एसपी सिटी