--CM के औचक दौरे की सूचना पर प्रशासनिक महकमा जुटा सब कुछ दुरुस्त करने में

-श्रावस्ती में अचानक विजिट के दौरान गड़बड़ी मिलने पर छह ऑफिसर्स पर गिर चुकी है गाज

VARANASI: उनके आने की आहट से सब कुछ बदलने लगा है। सड़कों को चमकाया जा रहा है तो फाइलों पर पड़ी धूल को हटाते हुए सब कुछ गुडी-गुडी किया जा रहा है। सब सकते में हैं कि कहीं औचक दौरे के दौरान उनके तेवर कड़े न हो जायें। यहां बात हो रही है सीएम अखिलेश यादव के अचानक आने की खबर के बाद प्रशासनिक महकमे में मचे हड़कंप को लेकर। सीएम ने पिछले दिनों यूपी के बेलगाम सरकारी ऑफिसर्स की लगाम कसने के लिए हर जिले में औचक निरीक्षण करने की बात कही थी। जिसके बाद दो दिन पहले वह श्रावस्ती पहुंचे और काम में ढिलाई मिलने पर छह अफसरों को सस्पेंड कर दिया। यही वजह है कि यहां भी प्रशासन में हर कोई परेशान है सीएम के इस औचक विजिट को लेकर।

शुरू हो गया मीटिंग्स का दौर

सीएम के आने के खबर मात्र से ही डीएम ऑफिस से लेकर वीडीए और नगर निगम हर जगह खलबली मची है। हर ऑफिस में फाइलों को दुरुस्त करने से लेकर शासन की ओर से ऑपरेट किए जा रहे कामों की डिटेल कलेक्ट कर सब कुछ फिट करने का काम तेजी से चल रहा है। मातहतों की ओर से की गई सुस्ती किसी अधिकारी पर भारी न पड़ जाये। इसलिए हर सरकारी दफ्तर में मीटिंग का दौर जारी है। सीएम के आने पर कहीं कोई गड़बड़ न रहे। इसके लिए लखनऊ से आला अधिकारी बनारस पहुंच मातहतों की क्लास लेने में जुटे हुए हैं। इस क्रम में पिछले दिनों यूपी के सीनियर ऑफिसर नवनीत सहगल व एडीजी सिक्योरिटी गोपाल गुप्ता ने मातहतों संग बैठक की।