-आरटीओ का मैसेज अलर्ट एक नवंबर से

-वेबसाइट पर अपलोड होगी लाइसेंस की जानकारी

-आरटीओ प्रवर्तन ने लागू की नई प्रणाली, एक नवंबर को शुभांरभ

Meerut। आरटीओ में लाइसेंस के आवेदन के बाद उसके अपडेट के लिए चक्कर काटने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। आरटीओ प्रशासन अब लाइसेंस बनने पर न केवल इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा, बल्कि आवेदक को मैसेज भेजकर इसकी सूचना भी देगा।

- स्कीम का नाम है आरटीओ मैसेज अलर्ट

- वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी संबंधित जानकारी

-एक नवंबर से शुरू हो जाएगी नई व्यवस्था

- 150 से 200 रोजाना लर्निग लाइसेंस बनते हैं

- 250 से 300 रोजाना लाइट लाइसेंस होते हैं

-30 से 50 रोजाना हैवी लाइसेंस होते हैं

-आवेदन के बाद एक हफ्ते का लगता है समय

प्रवर्तन विभाग ने नई व्यवस्था की शुरुआत की है। वेबसाइट तैयार की जा रही है। एक नवंबर से योजना जनहित में शुरू कर दी जाएगी।

-रंजीत सिंह, एआरटीओ प्रशासन