अलफ्रेड शॉ ने लिया था टेस्ट क्रिकेट का पहला विकेट

अलफ्रेड शॉ का जन्म इंग्लैंड मे सन 1842 मे हुआ था। अलफ्रेड शॉ क्रिकेट के साथ रग्बी फुटबॉलर भी थे। अलफ्रेड शॉ का नाम टेस्ट क्रिकेट की पहली गेंद फेकने के लिए मशूहर है। अलफ्रेड शानदार बॉलर थे। टेस्ट क्रिकेट के पहले मैच मे उन्होने 35 रन देकर पांच विकेट झटके थे। आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वो इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे। इतना ही नही अलफ्रेड ने 1888 मे पहला ब्रिटिश इसलेस टूर जो आस्ट्रेलिया गया था उसे भी आर्गनाइज किया था।

अलफ्रेड इंग्लैड के बेस्ट बॉलर थे

अलफ्रेड शॉन अपना करियर 1864 मे शुरु किया था। उन्होंने कई चैम्पियन शिप मे भी हिस्सा लिया। शॉन इंग्लैंड की क्रिकेट टीम की कुछ समय तक कप्तानी भी की। उन्होने अपनी कप्तानी के दौरान इंग्लैंड को कई मैच जिताये। शॉ सीधे हाथ से बॉलिंग करते थे। वो स्लो मीडियम बॉल फेकते थे। शॉ ने अपने कॅरियर के दौरान 2000 से भी ज्यादा विकेट लिए। 1874 मे उन्होने ने पूरे के पूरे दस विकेट लिए थे। 1870 के दशक मे शॉ इंग्लैंड के बेस्ट बॉलर थे। इतना ही नही शॉ ने पहले टेस्ट मैच मे पांच विकेट भी चटकाए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk