features@inext.co.in

KANPUR: आलिया इस फिल्म को लेकर अपनी आवाज इसलिए उठा रही हैं क्योंकि फिल्म में उनकी मां सोनी राजदान ने भी काम किया है। ऑस्कर्स नॉमिनेटेड डायरेक्टर अश्विन कुमार की इस फिल्म का नाम है 'नो फादर्स इन कश्मीर'। इसे रिलीज करने को लेकर पॉलिटिकल पार्टीज के नेताओं से लेकर फिल्मी हस्तियों ने भी अपनी आवाज उठाई है।

'प्यार' के लिए सेंसर बोर्ड से भिड़ीं आलिया,मां सोनी राजदान ने भी इसलिए दिया साथ

आलिया ने किया ट्वीट

आलिया भट्ट ने फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' की रिलीज की मांग करते हुए ट्वीट किया है, 'कश्मीर में युवा जोड़ी के प्यार की कहानी पर बनी इस फिल्म की टीम ने बड़ी मेहनत से ये फिल्म बनाई है। उम्मीद है कि सेंसर बोर्ड इस फिल्म से बैन हटा देगा। यह फिल्म कंपैशन से जुड़ी है। प्यार को मौका दिया जाना चाहिए।'

'प्यार' के लिए सेंसर बोर्ड से भिड़ीं आलिया,मां सोनी राजदान ने भी इसलिए दिया साथ

मिला ए-सर्टिफिकेट

इस फिल्म की बात करें तो सेंसर को फिल्म देखने के लिए जुलाई में अर्जी दी गई और अक्टूबर में सेंसर बोर्ड ने फिल्म देखी और इसे ए-सर्टिफिकेट दिया। हालांकि, प्रोड्यूसर्स का कहना है कि इसमें कोई भी कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट नहीं है।

आलिया की 'राजी' का सीक्वेल बनने को है तैयार, दूसरे पार्ट इस कहानी पर होगा आधारित

शुरू हो चुका है पूजा-आलिया की नई 'सड़क' पर ये काम, इस महीने से शुरु होगी शूटिंग

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk