- नोएडा में तैनाती के दौरान दोनों ने किया था घपला

- फिक्स ड्यूटियां भी राडार पर, कई और अधिकारी भी निशाने पर

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : होमगार्ड ड्यूटी में घोटाले के आरोपी अलीगढ़ और मेरठ के मंडलीय कमांडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है। अलीगढ़ के मंडलीय कमांडेंट राम नारायण चौरसिया ने नोएडा में जिला कमांडेंट रहते हुए भुगतान में घपला किया था। वहीं मेरठ के मंडलीय कमांडेंट धर्मदेव मौर्या के नोएडा प्रभारी रहते हुए दस्तावेजों को जलाया गया था। शुक्रवार को दोनों के सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया गया।

कई और पर गिर सकती है गाज

शासन ने एक दिन पहले ही लखनऊ के जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडेय को सस्पेंड कर दिया था। नोएडा और लखनऊ में हुए घपले की जांच में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। ऐसे में अभी कुछ अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। वहीं दूसरी ओर शासन होमगार्डो के एरियर व वेतन भुगतान के लिए नए नियम बना रहा है। होमगार्ड जवानों की थानों की ड्यूटियों के बाद अब उनकी वीआईपी एवं फिक्स ड्यूटियां भी जांच के दायरे में आ गई हैं। इन फिक्स ड्यूटियों पर होमगार्ड के करीब एक हजार जवान सचिवालय, होमगार्ड मुख्यालय, कलेक्ट्रेट व अधिकारियों के आवास व अन्य स्थानों पर ड्यूटी करते हैं। वहीं प्रदेश भर में होमगार्ड जवानों के मानदेय भुगतान का आडिट करवाया जा रहा है। सभी जगह मस्टर रोल का नए सिरे से सत्यापन भी किया जा रहा है।