-शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए दूसरे जिलों से आएगा फोर्स

-401 दरोगा, 185 हेड कांस्टेबल, 2771 कांस्टेबल की ड्यूटी लगी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. चुनाव में शहर की पुलिस के अलावा दूसरे जिले का फोर्स भी लगाया जाएगा. जिसके तहत दूसरे जिलों के 3357 पुलिस कर्मियों के साथ तीन कंपनी एक प्लाटून पीएसी की ड्यूटी लगाया जाना तय किया गया है. इसके अलावा 13 कंपनी और एक प्लाटून सीएपीएफ भी तैनात रहेगी.

शहर में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की वोटिंग है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने हर बूथ पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है. चुनाव के दौरान यहां की पुलिस के साथ ही बुलंदशहर, मेरठ, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, जौनपुर, बरेली, हाथरस, अंबेडकरनगर अलीगढ़ का भी फोर्स रहेगा. इसके अलावा जीआरपी आगरा, जीआरपी प्रयागराज, पीएसी और सीएपीएफ की भी ड्यूटी लगाई गई है.

कहां से कितना फोर्स मिला

जिला दरोगा हेड कांस्टेबल कांस्टेबल

बुलंदशहर 63 0 715

मेरठ 74 105 700

संतकबीरनगर 44 0 40

श्रावस्ती 22 17 276

जौनपुर 60 0 116

बरेली 40 0 0

हाथरस 0 0 176

अलीगढ़ 20 63 179

जीआरपी आगरा 30 0 202

जीआरपी प्रयागराज 48 0 297

कुल 401 146 2236