- सीएसजेएमयू ने कोलकाता पुलिस को सौंप दी रिपोर्ट

KANPUR: छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी ने कोलकाता पुलिस द्वारा लाई गई सभी डिग्रियां बोगस करार दीं। इसकी रिपोर्ट विवि के डिप्टी रजिस्ट्रार ने गुरुवार की दोपहर कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर को दे दी है। अब इस बात की आशंका और प्रबल हो गई कि यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर या फिर अंदर बोगस डिग्री बनाने वाला रैकेट पूरी तरह से सक्रिय है। करीब दो साल पहले एक पीएचडी की मामला भी बोगस पाया गया था। इसकी रिपोर्ट यूआईईटी की डायरेक्टर वीसी को दी थी।

डिग्री का रिकाॅर्ड खंगाला

कोलकाता में छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी की बोगस डिग्री लगाकर जॉब व एडमिशन हासिल किया था। इस बात की शिकायत रिटेन में कोलकाता पुलिस से की गई। कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर संजय मिश्रा बुधवार को यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे। उन्होंने विवि प्रशासन से करीब 13 बीएड, पीएचडी और एमए की डिग्रियों की जांच करने का आग्रह किया था। विवि ने जांच में सभी डिग्रियां बोगस पाईं, जिसकी रिपोर्ट कोलकाता पुलिस को डिप्टी रजिस्ट्रार विद्या नंद त्रिपाठी ने दे दी।