नई दिल्ली (एएनआई)। देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने को लेकर खबरें आ रही थीं कि अब इन सबको खोल दिया जाएगा लेकिन हकीकत में केंद्र सरकार की ओर से इस दिशा में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि सभी शैक्षणिक संस्थानों को अभी भी पूरे देश में खोलने की मनाही है। गृह मंत्रालय द्वारा अभी इन्हें खोलने का ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

सभी राज्यों में स्कूल खोलने की परमीशन दी

प्रेस शिक्षण ब्यूरो (PIB) ने मीडिया रिपोर्टों पर कहा कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों में स्कूल खोलने की परमीशन दी है। बता दें कि कोरोना वायरस को फैलाने से रोकने के लिए बीते मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। अब तक लाॅकडाउन चार चरणों में लगाया जा चुका है। चाैथे चरण का यह लाॅकडाउन 31 मई को समाप्त होने वाला है।

National News inextlive from India News Desk