डीजीपी के आदेश के बाद थाने की व्यवस्था में हुआ बदलाव

थाने में सीनियर इंस्पेक्टर थाना प्रभारी तो जूनियर क्राइम प्रभारी

Meerut। डीजीपी ओपी सिंह के नए आदेशों के मुताबिक अब थानों में चार इंस्पेक्टर की जगह दो इंस्पेक्टर की तैनाती कर दी है। एक सीनियर इंस्पेक्टर को थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि जूनियर इंस्पेक्टर को उसी थाने में क्राइम का प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि नए आदेशानुसार सभी थानों में दो इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं।

इस प्रकार होगी व्यवस्था

1. एसएचओ - स्टेशन होल्डिंग अधिकारी, थाना प्रभारी या भार साधक अधिकारी

कार्य क्षेत्र - तीनों अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक, एसएसआई के कार्यो का संपूर्ण पर्यवेक्षण, गंभीर अपराधों में घटनास्थल का निरीक्षण, विवेचना, मासिक सम्मेलन, थानों के मालखाने के प्रभार एंव दायित्व सौंपने की जिम्मेदारी।

2. एएसएचओ - अपराध कार्यक्षेत्र

अपराध से संबंधित मामले, अभियोग पंजीकरण को छोड़कर, वांटेड बदमाशों को पकड़ने की जिम्मदारी, अपने सर्किल से शाम को चेकिंग अभियान चलाने की जिम्मेदारी।

पहले थी चार की तैनाती

पहले डीजीपी ओपी सिंह ने आदेश जारी किया था कि वह सर्किल के थानों में एक थाना प्रभारी के साथ सपोर्ट में तीन इंस्पेक्टर तैनात करें, लेकिन कानून-व्यवस्था की समीक्षा की दौरान यह व्यवस्था अनुपयोगी पाई गई। इस कारण व्यवस्था में बदलाव किया गया।

31 - थाने जिले में

9 - सर्किल के थाने

9 - एसएचओ

9 - एएसएचओ