कानपुर। ऑल इंडिया बार एक्जाम-XIV 2019 की परीक्षा इस साल 15 सितंबर को देश भर के तमाम केंद्रों पर संपन्न हुई थी। आज 22 नवंबर को इस एग्जाम का रिजल्ट ऑनलाइन हो गया है।

रोका गया कुछ केंद्रों का रिजल्ट
बता दें कि ऑल इंडिया बार एक्जाम-XIV 2019 के दौरान भोपाल, इलाहाबाद और विशाखापत्तनम केंद्रों पर हुई परीक्षा को लेकर तमाम शिकायतें मिलने के बाद एग्जाम अथॉरिटी ने इन केंद्रों का रिजल्ट फिलहाल रोक दिया है।

AIBE एग्जाम पास करने वाले को मिलेगा प्रैक्टिस का प्रमाण पत्र
बता दें कि AIBE एग्जाम एक ओपन बुक एग्जाम है। किसी वकील को बार काउंसिल में अपने नामांकन के दो साल के भीतर इस एग्जाम को पास करना जरूरी है। इस परीक्षा का सीधा उद्देश्य किसी वकील की वकालत करने की क्षमता की जांच करना है। इस एग्जाम को पास करने वाले कैंडीडेट को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा "प्रैक्टिस का प्रमाण पत्र" प्रदान किया जाएगा।

all india bar examination-xiv 2019 results हुआ जारी: कहां और कैसे देखेंगे अपना रिजल्‍ट,जानें सब कुछ

कहां और कैसे देखें अपना रिजल्ट
ऑल इंडिया बार एक्जाम-XIV का परीक्षा परिणाम इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.allindiabarexamination.com पर जाकर देखा जा सकता है। इस लिंक पर क्लिक करने से जो पेज खुलेगा, वहां दिए फॉर्म में अपना एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट करें। आपका रिजल्ट आंखों के सामने होगा। प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं या क्रोम में उपलब्ध टूल द्वारा रिजल्ट का पीडीएफ भी सेव कर सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk