प्रयाग संगीत समिति में अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन का दूसरा दिन

कोलकता की अंजना नाथ और कथक केन्द्र नई दिल्ली की प्रस्तुति

ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति के सभागार में चल रहे अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन की दूसरी शाम कोलकता की शास्त्रीय गायिका अंजना नाथ और कथक केन्द नई दिल्ली के कलाकारों के नाम रही। गायिका अंजना नाथ ने राग कौशिक ध्वनि, विलम्बित में 'कवन धन से' और मध्य लय में 'आयो री बसंत' की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। साथ ही ठुमरी 'याद पिया की आई' की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। संगतकार तबले पर परिमल चक्रवर्ती, हारमोनियम पर उस्ताद शमशाद अहमद खां व तानपुरे पर पुष्पलता व श्रुति मिश्रा रहीं।

रुद्राष्टक पर सभी को झुमाया

संगीत सम्मेलन के दौरान कथक केन्द्र नई दिल्ली से आए आधा दर्जन से अधिक कलाकारों ने गुरु राजेन्द्र गंगानी के निर्देशन में रुद्राष्टक के जरिए नमामि समी शाम निर्माण रूपम और सूर ताल पर आधारित बाजत मृदंग की प्रस्तुति की। समिति के सचिव अरुण कुमार ने कलाकारों को समिति का स्मृति चिन्ह नटराज की मूर्ति भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ। मधु रानी शुक्ला व सुनील गुप्ता का रहा।