अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया

ALLAHABAD: डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतितिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जीएसटी लागू होने के बाद भी व्यापारियों को राहत नहीं मिलने की बात कही है। व्यापारियों ने राष्ट्रपति से डीजल, पेट्रोल, गैस और एल्कोहल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है। ई-कॉमर्स कंपनियों पर नकेल कसे जाने, खुदरा व्यापार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीधे प्रवेश पर रोक लगाने, तीन सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित किए जाने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में मंडल प्रभारी सुशांत केसरवानी, जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अनिल वर्मा, लव सिंह, अनंत भारतीय, संजय अग्रवाल, मिथिलेश केसरवानी, राजेंद्र केसरवानी, सुरेश चौरसिया, पवन केसरवानी आदि शामिल रहे।