कानपुर। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात गाजा की चपेट में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के इलाके चपेट में रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं से लोगों को अभी राहत नहीं मिलेगी। चक्रवात का असर अरब सागर तक के इलाके तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि बांग्लादेश और उससे सटे भारत के इलाकों में चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है।

दक्षिण पश्चिम में बढ़ेगी ठंड, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी
पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से और जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालय के प्रदेशों के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी। कहीं-कहीं पर रुक-रुक कर बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी भारत के हिस्सों में धूल भरी तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं पूर्वोत्तर भारत के राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहेगा।

National News inextlive from India News Desk