कानपुर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि सौराष्ट्र और उसके आसपास लो प्रेशर क्रिएट होने की वजह से गुजरात राज्य में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। अगले दिन से बारिश में कमी आने की संभावना है। सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में मंगलवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मानसून अपनी निर्धारित दिशा में गतिमान है।

यूपी और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार से यह उत्तर में हिमालय की तराई की ओर बढ़ना शुरू होगा। बंगाल की खाड़ी से उत्तर पूर्व और पूर्वी भारत की ओर हवाएं चलेंगी। इससे बुधवार को पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। बंगाल की खाड़ी से उठी हवाएं नाॅर्थ ईस्ट भारत के राज्यों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों के इलाकों में बुधवार को भारी बारिश होगी।

यूपी-बिहार के कुछ इलाकों में बारिश

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया कि इसके अलावा असम और मेघालय राज्य के कुछ इलाकों में 8 से 11 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में 9 और 10 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश के असार बन रहे हैं। पश्चिम बंगाल के उप हिमालय वाले इलाके, सिक्किम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 10 और 11 जुलाई को भारी बारिश होगी। बिहार में 10 जुलाई को कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।

उत्तराखंड और तटीय इलाकों में आंधी

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया कि अगले 12 घंटों के दौरान मानसून की चाल में बदलाव की वजह से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल का गंगा घाटी वाले इलाकों में आंधी-तूफान के साथ गरज-चमक के आसान बन रहे हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इन इलाकों में गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।

National News inextlive from India News Desk