कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के तौर पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। तमिलनाडु और रायलसीमा के इलाके में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। पश्चिमी हिमालय इलाके में एक फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 29 जनवरी को बनता दिख रहा है।


पूर्व से उत्तर में बारिश व बर्फबारी
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की आशंका नजर आ रही है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों और सिक्किम में बारिश होगी। इसके अलावा गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके, ओड़िशा और अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में भी बारिश के आसार बने हुए हैं।


उत्तर भारत में जारी रहेगी शीत लहर

भारतीय मौसम विभाग ने अपनी पूर्वानुमान रिपोर्ट में बताया है कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओड़िशा, बिहार, झारखंड, हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल और सिक्किम के इलाके गणतंत्र दिवस के मौके पर घने कोहरे की चादर में छिपे रहेंगे। मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में दिन के समय ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। इन इलाकों में शीतल लहर जारी रहेगी।

National News inextlive from India News Desk