कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, लौटता दक्षिण पश्चिम मानसून कोहिमा, सिलचर, कृष्णानगर, बारीपाड़ा, मलकागिरि, हनमकोंडा, औरंगाबाद तथा सिलवासा से होकर गुजर रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, तेलंगाना तथा कर्नाटक के कुछ हिस्सों से मानसून के लौटने के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है।


50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है। इसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान ओड़िशा तथा आंध्र प्रदेश के तट की ओर तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इस तटीय इलके में 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार बन रहे हैं।


उत्तराखंड तथा यूपी में भी बारिश के दिखे आसार
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी में हलचल की वजह से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में मूसलाधार बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु तथा लक्षद्वीप के इलाकों में कुछ स्थानों पर अगले चार से पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश के आसार हैं।

National News inextlive from India News Desk