कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मौसम बुलेटिन के मुताबिक, जम्मू, कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान तथा मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इन राज्यों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ ओले पड़ने की भी आशंका है। इन इलाकों में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

तटीय प्रदेशों में भारी बारिश

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाके, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, केरल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, ओड़ीशा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक तथा लक्षद्वीप में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

राजस्थान में धूल भरी आंधी

कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु तथा आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। पश्चिमी राजस्थान तथा आसपास के हिस्से में धूल भरी आंधी की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।

National News inextlive from India News Desk