कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, विदर्भ, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू डिविजन के इलाके अगले तीन से चार दिनों के दौरान लू की चपेट में रहेंगे। मौसम विभाग ने राजस्थान और उससे सटे इलाकों में भयंकर गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है।


24 घंटों के बाद कमजोर पड़ना शुरू हो जाएगा चक्रवात
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि भीषण चक्रवात 'असानी' बंगाल की खाड़ी की ओर से पश्चिम से उत्तर पश्चिम की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की आशंका है। अगले 24 घंटों के बाद इसके धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है। इसके असर से 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।


तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि चक्रवात असानी की वजह से पश्चिम तटीय राज्यों आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में भारी बारिश होगी। इसके अलावा इन राज्यों से सटे तटीय इलाकों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बरसात की आशंका है। मौसम विभाग ने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में न उतरने की सलाह दी है।

Business News inextlive from Business News Desk