कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा हिमालय के पश्चिमी इलाके में एक फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। इसके असर से जम्मू तथा कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान तथा मुजफराबाद के कुछ हिस्सों में भारी बारिश या हिमपात की आशंका है।


पूर्वी भारत में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बिहार तथा आसपास के इलाके में लो प्रेशर बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से तेज हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं। इसकी वजह से ओड़िशा, पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी। बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम तथा मेघालय के कुछ हिस्साें में भारी बारिश होगी।


दक्षिण भारत में मूसलाधार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के हिस्सों में भी मौसम खराब रहेगा। कुछ राज्यों में भारी बारिश होती रहेगी। केरल, तमिलनाडु तथा कर्नाटक में भारी बारिश जारी रह सकती है। इसके अलावा केरल, तमिलनाडु तथा कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के भी आसार हैं। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश तथा सिक्किम में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी।

National News inextlive from India News Desk