कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर में मानसून अपनी सामान्य स्थिति में बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में जताया है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में चक्रवात तेलंगाना से होते हुए आसपास के इलाकों से गुजरेगा। ऐसे में आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, यनम और तेलंगाना में भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।

मध्य भारत में भारी बारिश के आसार

आईएमडी ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में भारी बारिश होने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। विदर्भ, आंध्र प्रदेश के आंतरिक व तटीय इलाकों और माही के इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारसात की भी आशंका बन रही है।

तटीय इलाकों में मूसलाधार बरसात

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनता नजर आ रहा है। आईएमडी के पूर्वानुमानों के मुताबिक, इस प्रकार के मौसम में अंडमान निकाेबार द्वीप समूह, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, यनम, कोंकण और गोवा में बारिश के आसार बन रहे हैं। इन इलाकों में 19-21 सितंबर के बीच मौसम खराब रहेगा और बारिश होगी।

पूर्वी भारत में तूफान के साथ बारिश

इसके अलावा कर्नाटक और केरल के इलाकों में भी इस दौरान बारिश हो सकती है। अगले 12 घंटों के दौरान राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना और कर्नाटक में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।

National News inextlive from India News Desk