कानपुर। उत्तराखंड और केरल के आसपास तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम https://www.inextlive.com/search/weather विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि ओडिशा, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं पूर्वोत्तर के असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। दक्षिण भारत के तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, करईकल, लक्षद्वीप, केरल और माही के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी।

मौसम : उत्तर भारत में बाढ़ और बारिश से राहत नहीं,उत्तराखंड और केरल में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में मछुआरों के लिए चेतावनी

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तेज हवाओं के चलने की आशंका को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है। झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाके आंधी-पानी और गरज-चमक की चपेट में रहेंगे। दक्षिण अरब सागर और दक्षिण पूर्व तथा मध्य बंगाल की खाड़ी में 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इन हवाओं की चपेट में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाके भी रहेंगे।

National News inextlive from India News Desk