कानपुर/नई दिल्ली (इंटरनेट डेस्क/पीटीआई)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, हिमालय के पश्चिम में फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 13 दिसंबर को बनता नजर आ रहा है। इसकी वजह से 13 से 15 दिसंबर के बीच हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर बारिश या बर्फबारी हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में मौसम सूखा रहेगा। भारत के इन इलाकों के न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा और शीतलहर की भी आशंका नहीं है।
उत्तर पश्चिम भारत में सुबह के समय कोहरा
मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बंगाल की खाड़ी से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट की ओर पछुआ हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इसकी वजह से आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और केरल के कुछ स्थानों पर बारिश की आशंका है। वहीं उत्तर पश्चिम भारत और ओड़िशा के इलाके में अगले दो से तीन दिनों के दौरान सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा।


दिल्ली में सीजन का न्यूनतम तापमान सबसे कम
देश की राजधानी नई दिल्ली में शनिवार को सुबह इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि सीजन के औसत से यह एक डिग्री कम है। इसी तरह यहां अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सीजन के औसम से एक डिग्री अधिक है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान औसम एयर क्वालिटी इंडेक्स 281 दर्ज किया गया, जो 'खराब' माना जाता है। इसी तरह शहर के पड़ोस गाजियाबाद में 264, नोएडा में 218, ग्रेटर नोएडा में 192, फरीदाबाद में 221 और गुड़गांव में 268 दर्ज किया गया।

National News inextlive from India News Desk